Make Money With Blogging से पैसे कैसे कमाये

SaGar Official
0
मुझे पहले के टाइम जो लोग ये बोलते थे कि हम मोबाइल या फिर इंटरनेट से पैसा नही कमा सकते तोह उनकी बात मुझे उस समय बिल्कुल सही लगती थी लेकिन आज के समय मैं खुद Online Blogging के जरिये पैसा कमाता हु और लोगो को इसके बारे में भी बताता हूं मुझे लोगो की सहायता करने में बहुत ही मज़ा आता है मैं चाहता हु आज की Article के जरिये आपको मैं बता दु की आखिर blogging कैसे करते है और कैसे इसके जरिये हम पैसे कमा सकते है मैं चाहता हु की मेरी इस Article को शुरू से अंत तक पूरा पढे मैं आपका केवल 3 से 4 मिनेट का समय लूंगा और आपको पूरी Blogging के बारे में बता दूंगा.


What Is Blogging ?


Blogging :  ये एक ऐसा Plate Form है जहाँ से आप अपने अंदर के सारे तरह के Feeling को दूसरों के साथ शेयर करके Paisa (पैसा) कमा सकते है आज की इस भागदौड़ वाली जिंदगी में सभी लोग यही चाहते है कि आसानी से हम पैसा कमाये कोई ज्यादा काम नही करना चाहता अगर आप उन्ही लोगो मे से एक हो और आप चाहते हो Online Paisa कमाना तो आप एक Blog बना सकते हो आपके पास Blog Create करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन है जैसे Blogger.com या फिर अगर आप थोड़ी Proffesional Blog Create करना चाहते है तोह Wordpress पे अपना Blog बना सकते हो किन्तु मैं आपको सबसे पहले Blogger पे Blog बनाने के लिए Suggest करूँगा क्योंकि अभी आपको Basic Level से blog के बारे में जानकारी लेनी होगी अब आपको Blog kya hai? यह तो पता चल गया लेकिन अब हम जानेंगे कि Blog बनाने के बाद क्या करना चाहिए और Blog से पैसा कैसे कमाये.


Zust2Help


How To Make Money With A Blog


Make Money With Blog:  हो सकता है कि आप एक नए Blogger है तोह आपको पैसा कमाने में कम से कम 3 से 4 महीने या उससे ज्यादा समय भी लग सकता है लेकिन अंत मे आपको उसका परिणाम बहुत ही अच्छा होगा हालांकि जो Normal Blogger है जिनको पहले से सबकुछ पता है उनके 1 महीने में ही दूसरे ब्लॉग से पैसा कमाने लगते है आपको उनके पीछे नही भागना की वो 1 महीने में कमा रहे है और मैं 4 महीने में आपको धैर्य से काम लेना होगा जब आपको Blog के बारे में पूरी जानकारी हो जाएगी तोह आप भी बड़ी आसानी से ब्लॉग बना के पैसे कमा सकते है.

ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको बहुत सारे Rulls Follow करने पड़ेंगे जैसे आप किसी दूसरे ब्लॉगर की कोई भी Article या कुछ भी Copy नही करेंगे बल्कि आप खुद ही सबकुछ करेंगे जैसे ब्लॉग का फोटो बनाना और भी अन्य,

उसके बाद आपका Blog 1से2 महीने पुराने होने चाहिए Adsense की Policy के हिसाब से आपका उम्र 18से ऊपर होना चाहिए और आपके Blog पर कम से कम 20 Article मौजूद होने चाहिए साथ ही आपका ब्लॉग एक सुंदर Beautiful लगना चाहिए ताकि जो भी Visiter आपके blog को Visit करे उनको आपका Blog पसन्द आये.
मैंने आपको मुझे जहा तक लगता है पैसे कैसे कमाते है ब्लॉग से सबकुछ बता दिया है अब मैं उम्मीद करता हूँ आपको कोई समश्याओ का सामना न करना पड़े हमारी Website को अपने मित्रों के साथ सांझा करें सुक्रिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)